राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अपताल ले जाया गया है. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक शरद पवार को पेट दर्द की शिकायत के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में लाया गया है. हॉस्पिटल में जांच के बाद पता चला है कि उनके गॉलब्लेडर में समस्या है.
Nationalist Congress Party (NCP) leader Sharad Pawar will be admitted to South Mumbai's Breach Candy hospital on March 31 after the doctors have detected a problem in his gallbladder, party leader Nawab Malik said on Monday. Nawab Malik also said that Sharad Pawar will undergo a surgery.