शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर एंटीलिया केस से जुड़े सचिन वाजे, अनिल देशमुख और परमबीर सिंह केस पर बात की और कई अहम सवालों के जवाब दिए. देशमुख के इस्तीफे के बारे में पवार ने कहा कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है, सबकी सहमति से एक-दो दिन में लिया जायेगा. देखें और क्या कहा शरद पवार ने.
Sharad Pawar held a press conference and talked about the Sachin Waje, Anil Deshmukh, and Parambir Singh cases related to the Antilia case. Regarding Deshmukh's resignation, Pawar said that no decision has been taken yet, it will be taken in a day or two with everyone's consent. Watch Sharad Pawar's full PC.