कब और कैसे मानेंगे अन्नदाता? आज सोलहवां दिन है और दिल्ली के बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. सरकार की सारी कोशिशें अब तक विफल साबित हुई है. आज इस मुद्दे पर मीडिया से मुखातिब हुए कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने एक बार फिर किसानों से धरना तोड़ने की अपील की. साथ उन्होंने एक नया सवाल भी खड़ा किया. टिकरी बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल पर देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम के पोस्टर लगे थे और उनकी रिहाई के नारे लगे थे. तोमर ने पूछा कि इसका किसानों के आदोलन से क्या लेना-देना? उन्होंने कहा कि ये खतरनाक है और किसान संगठनों को इससे खुद को दूर रखना चाहिए. देखें वीडियो.
Amid the ongoing farmers' protest on different borders of Delhi since 26 November against the three newly-enacted farm laws, Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar on Friday said that the Centre has sent their proposal to the farmers union. However, they have discussed the proposal but have not responded to the same. Watch the video.