ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर ईरान में शोक मनाया जा रहा है. वहीं, लद्दाख में शिया मुसलमानों ने रईसी की याद में शांति मार्च निकाला. इस दौरान बच्चे से लेकर बुजुर्ग अपने हाथ में रईसी का पोस्टर लिए नजर आए. उन्होंने इब्राहिम रईसी के लिए दुआ की.