केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का किसान प्रेम सिर्फ नौटंकी है. उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किसानों पर गोलीबारी की घटनाओं का जिक्र किया. चौहान ने 1986, 1988, 1995 और 1998 की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान कई किसानों की मौत हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसानों पर अत्याचार हुआ है और अब कांग्रेस किसानों के हितैषी बनने का नाटक कर रही है.