फिल्म आदिपुरूष में विवादित बोल को लेकर गुस्सा और विरोध जारी है। श्रीराम की नगरी अयोध्या में भी हिंदू संगठन के समर्थकों ने हंगामा किया. श्रीराम सेना के कार्यकर्ता सिनेमा हॉल में पहुंचे और फिल्म के प्रदर्शन का विरोध किया। दिल्ली में भी ऐसी ही तस्वीर दिखी.
Protests continue over the controversial dialogues in the film Adipurush. Supporters of the Hindu organization created ruckus in Ayodhya, the city of Shri Ram.