5 डॉक्टरों की टीम ने सिद्धार्थ के शव का पोस्टमार्टम किया है. तय नियमों के मुताबिक पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी हुई है. पुलिस ने परिजन और आसपास के लोगों से कुछ बातचीत की है. परिवार ने अब तक किसी भी तरह की कोई शंका मृत्यु पर जाहिर नहीं की है. शुरुआती तौर पर जो जानकारियां अभी हासिल हुई हैं, उनको आधार मानें तो सवाल है कि ऐसा क्या हुआ जिसने देर रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की सांसों को रोक दिया? हार्टअटैक का कारण क्या हो सकता है? वो कौन सा रिस्क फैक्टर सिद्धार्थ या दूसरे चालीस साल के युवाओं में जिंदगी की दौड़ हारने का कारण बन रहा है?