कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन में एक बार फिर संघर्ष हुआ है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को किसान प्रदर्शनकारियों और स्थानीय प्रदर्शनकारियों के बीच बवाल हुआ.इसी बवाल के बीच SHO अलीपुर पर एक प्रदर्शनकारी ने तलवार से हमला किया. पुलिस ने हमला करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. किसानों और स्थानिय प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में घायल SHO ने आजतक से बात की. इस वीडियो में देखें आजतक से बातचीत में क्या बोले SHO प्रदीप कुमार.
Alipur SHO Pradeep Kumar, who was injured in the scuffle that broke out at Singhu border, told AajTak that one of the "protesting farmers" attacked him with a sword. The accused, who was later identified as Saravan Singh Pandher, has been arrested.