दिल्ली के सिंघु बॉर्डर के पास आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ गांव वालों को गुस्सा फूटा है. यहां गांववालों ने आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ प्रदर्शन किया और हाइवे खाली करने की मांग की. गांव वालों का कहना है कि लाल किले पर जिस तरह तिरंगे का अपमान हुआ है, वो नहीं सहेंगे. हिंदु सेना संगठन समेत अन्य गांव वालों ने यहां पर हाईवे खाली करने की मांग की. इस दौरान गांववालों ने जमकर नारेबाजी भी की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The villagers near Singhu Border asked farmers to vacant the high way. Villagers said that will not tolerate how protestors insulted the national flag at the Red Fort. Villagers raised slogans against the farmers. Watch the video.