भारत में कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पूतनिक वी वैक्सीन लगाई जा रही हैं. इनमें भी सबसे ज़्यादा डोज़ कोविशील्ड की लगाई जा रही है. अब तक लगी वैक्सीन डोज़ में से 90 फीसदी से ज़्यादा कोविशील्ड हैं. भारत सरकार अगले कुछ महीनों में इस बात पर रिसर्च करेगी कि क्या कोविशील्ड की सिंगल डोज़ कोरोना से रक्षा के लिए काफी है? हर वैक्सीन की अलग-अलग डोज़ में समय का एक निश्चित अंतर होता है और ये अंतर इसलिए होता है ताकि अच्छी मात्रा में एंटीबॉडी बन सकें. देखें वैक्सीन की एक डोज से कोरोना के खिलाफ लड़ाई पर क्या बोले डॉक्टर्स.
At a time the shortage of Covid shots in India has slowed down vaccinations, the central government's new strategy is to research on the effectiveness of a single dose of Covishield. Meanwhile, Banaras Hindu University researchers have claimed a single dose of vaccine is enough for Covid recovered patients. Watch the video for more information.