संसद में स्मृति ईरानी ने जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अभी हाल में राजस्थान के भीलवाड़ा में 14 साल की बेटी के साथ गैंगरेप किया गया. उसके बाद उसे काटा गया. फिर भट्टी में डाला गया. दो महिला सांसद वहां गई थीं. वहां बच्ची का एक हाथ भट्टी के बाहर छूट गया. न्याय की गुहार तब नहीं लगाई, जब बंगाल में 60 साल की महिला के साथ उसके नाती के सामने उसका रेप किया गया. इस पर आप एक शब्द नहीं बोले.
Countering Rahul Gandhi's Manipur remarks, Union Minister Smriti Irani said, "Manipur is not divided. It is a part of India. It can never be divided." Watch this video to know more.