टिकटॉक स्टार, रियलिटी टीवी शो बिग बॉस की प्रतियोगी (Big Boss) और बीजेपी नेता रहीं 43 वर्षीय सोनाली फोगाट के मौत की गुत्थी अबतक सुलझ नहीं सकी है. उनकी मौत से पहले के कुछ वीडियोज सामने आए हैं जिसके आधार पर मौत की वजह पता चली है कि उन्हें ड्रग्स दिया गया था, उसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी थी. उन्हें ड्रग्स क्यों दी गई इसकी तहकीकात की जा रही है. इस मामले में गोवा पुलिस ने अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से तीन आरोपियों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.