BCCI के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बड़ा संकेत दिया है. बस थोडी देर पहले सौरभ ने ट्ववीटर पर लिखा कि क्रिकेट के सफर में तीस साल पूरे हो गए और अब नई पारी शुरु करने की तैयारी है. उन्होंने लिखा कि वो जो भी नया करेंगे उसमें लोगों की भलाई होगी. सौरभ गांगुली के इस ट्वीट के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सौरव के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे की चर्चा शुरू हो गई थी. एक अफवाह ये भी थी कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. जय शाह ने इस पर सफाई दी और कहा कि गांगुली अभी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.
BCCI President Sourav Ganguly tweeted that thirty years have been completed in the journey of cricket and now he will be starting a new inning. He wrote that whatever new he will do, people will be benefited from it. After this tweet, many types of speculations and rumors started. Watch this report.