श्रीलंका में उग्र भीड़ ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया है. हालात बदतर होते जा रहे हैं. राष्ट्रपति को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. वहीं प्रधानमंत्री भी इस्तीफा देने को तैयार हो गए हैं. इस बीच पूर्व राजनयिक शीलकांत शर्मा ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि इस समय श्रीलंका की मदद करने के लिए लोगों को आना पड़ेगा. भारत की सहानुभूति, सहयोग औऱ समर्थन श्रीलंका के लिए बहुत जरूरी है. भारत को अन्य मित्र राष्ट्रों के साथ मिलकर आईएमएफ को कहना चाहिए कि श्रीलंका को मदद करें. देखें पूर्व राजनयिक ने और क्या कहा.
A furious mob has occupied the President and Prime Minister's residence in Sri Lanka. Things are getting worse. Former diplomat Sheelkant Sharma while talking to Aaj Tak said that India, along with other friend nations, should ask the IMF to help Sri Lanka. Watch what else the former diplomat said.