22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. लेकिन प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. देश के 4 शंकराचार्यों ने इसके अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और विधि पर सवाल खड़ा करते हुए जाने से मना कर दिया. आजतक के साथ खास बातचीत में अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने इन तमाम सवालों के जवाब दिए. देखें वीडियो.
Ramlala is going to be consecrated in the Ram temple on 22nd January. However, many questions are being raised over it. Four Shankaracharyas of the country refused to attend the event temple, raising questions on its sanctity and method. In a special conversation with Aaj Tak, spiritual guru Sri Sri Ravi Shankar answered all these questions. Watch video.