पंजाब में भी कोरोना संकट गहराता जा रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते पंजाब सरकार ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है. पंजाब में आज से लेकर 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. लगातार पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखे जाने के बाद, यह फैसला लिया गया है. पंजाब में रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. वहीं ताजा आंकडों में देश भर में 24 घंटे में नए कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख पंद्रह हजार को पार कर गई है. देश में 24 घंटे में मौत का डराने वाला आंकड़ा 630 तक पहुंच गया. मुंबई में नए केस 10 हजार से ज्यादा और दिल्ली में पांच हजार तक जा चुका है. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता झा के साथ.
With the state witnessing a surge in new confirmed cases of Covid-19, Punjab Chief Minister Amarinder Singh on Wednesday ordered the extension of the night curfew. Earlier imposed in 12 districts, the night curfew has now been extended to the entire state. These restrictions, coupled with the ones imposed earlier, which include closure of schools and educational institutions, shall remain effective till April 30. Watcht this video.