कर्नाटक में बजरंग बली, बजरंग दल, रसोई गैस सिलिंडर का मुद्दा गरमाया और इसमें हिजाब भी शामिल रहा. आजतक के खास शो ब्लैक एंड व्हाइट में देखें पोस्टर के जरिए इस पर विश्लेषण. इसमें कर्नाटक की पूरी स्टोरी बताई जा रही है. ये विश्लेषण दर्शकों के लिए है और ये विश्लेषण कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के लिए भी है. इस 'पोस्टर' के जरिए सुधीर चौधरी के साथ समझिए कर्नाटक चुनाव की पूरी कहानी.