चेन्नई में 28 जुलाई से 44वें International Chess Olympiad की शुरुआत हो रही है और उसका Anthem संगीतकार ए आर रहमान ने तैयार किया है. पिछले दिनों इस गाने की शूटिंग यहां हुई थी. इसका एक वीडियो आपको दिखाते हैं. इन तस्वीरों के पीछे की खबर ये है कि भारत में पहली बार International Chess Olympiad का आयोजन हो रहा है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 188 देशों से 343 टीमें आ रही हैं. इसके लिए Netherlands से 707 चेस बोर्ड मंगाए गये हैं और ये आयोजन 10 अगस्त तक चलने वाला है. सुधीर चौधरी के साथ देखें पूरी खबर.