Sudhir Chaudhary Show: आजतक के कार्यक्रम 'ब्लैक एंड व्हाइट' के इतिहास आजतक में जानिए 8 अगस्त के दिन क्या खास हुआ था. 1915 में आज मशहूर हिन्दी लेखक , नाटककार, और अभिनेता भीष्म साहनी का जन्म हुआ था. भीष्म साहनी को भारत के बंटवारे पर आधारित अपने उपन्यास, तमस के लिए याद किया जाता है. 1998 में उन्हें साहित्य में अपने योगदान के लिए पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था. हिन्दी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता बलराज साहनी, भीष्म साहनी, के भाई थे. सुधीर चौधरी के साथ जानिए आज के इतिहास से जुड़े कुछ और अहम और बड़े पहलू.