आजतक के इतिहास में जानिए 7 सितंबर को क्या-कुछ घटा था खास. 1896 में आज पहली सफल heart surgery की गई थी. ये surgery जर्मन surgeon डॉक्टर Ludwig Rehn (लुडविग रेन) ने की थी. 22 साल के मरीज़ को सीने में चाकू लगा था, जिससे उसका हार्ट भी डैमेज हो गया था. सर्जरी के दौरान इस मरीज़ के दिल में 3 टांके लगाए गए थे. जर्मनी ने 1940 में आज London के खिलाफ अपने ‘Blitz’अभियान की शुरुआत की थी और 1822 में आज Brazil को पुर्तगाल से आज़ादी मिली थी. हालांकि, ये भी एक विरोधाभास है कि फुटबॉल की दुनिया में ब्राज़ील का साम्राज्य पुर्तगाल के मुकाबले बहुत बड़ा है.
September 7 is inscribed in the history for many important things. On this day in 1822, Brazil got independence from Portugal. Know what else historic event held on the day.