नेपाल के पोखरा में रविवार को दर्दनाक विमान हादसा हो गया. प्लैन में 70 से ज्यादा लोग सवार थे, जिसमें 68 यात्री थे. बताया जा रहा है कि प्लैन क्रैश में 69 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. विमान हादसे में गाजीपुर के 4 युवकों की भी मौत हुई है. इस हादसे के चश्मदीद ने बयां किया प्लेन क्रैश का मंजर.
A horrifying plane crash took place in Nepal's Pokhara on Sunday. There were over 70 people on the plane and all of them lost their lives. Some of the people captured this incident in their phones. They shared how they came to know that plane got crashed.