वर्ष 1960 में 21 जुलाई को पहली बार कोई महिला दुनिया के किसी देश की प्रधानमंत्री बनी थी. सिरिमावो बंडारनायके ने Ceylon (सु-लॉन) का प्रधानमंत्री पद संभाला था. आधुनिक श्रीलंका को तब Ceylon (सु-लॉन) कहा जाता था. 1983 में 21 जुलाई को दुनिया में अब तक का सबसे कम Recorded तापमान, अंटार्कटिका के Vostok स्टेशन में दर्ज किया गया था. तब इस जगह का तापमान −89.2 डिग्री Celsius रिकॉर्ड किया गया था. 2007 में 21 जुलाई को JK Rowling का Novel, Harry Potter and the Deathly Hallows, Publish हुआ था । तब इसे दुनिया का सबसे तेज़ी से बिकने वाला Novel माना गया था । शुरुआती 24 घंटों में इस किताब की डेढ़ करोड़ copies बिक गई थीं.