आज जिस वक्त मनीष सिसोदिया के घर पर CBI की छापेमारी चल रही थी, उस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अमेरिका के अखबार The New York Times के पहले पन्ने पर छपी एक ख़बर को दिखाते हुए ये कहा कि जब दिल्ली के सरकारी स्कूलों की अमेरिका के इतने बड़े अख़बार में प्रशंसा हो रही है, तब इससे घबराकर केन्द्र की मोदी सरकार मनीष सिसोदिया के घर पर छापे पड़वा रही है. ये पूरा लेख दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तारीफ़ से भरा पड़ा है. और केजरीवाल का कहना है कि इसी तारीफ़ से केन्द्र सरकार को तकलीफ हुई और उसने छापे पड़वा दिए.
Today, when the CBI raid was going on at Manish Sisodia's house, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal also held a press conference at that time. And in this press conference, while showing a news published on the front page of the American newspaper The New York Times, he said that when the government schools of Delhi are being praised in such a big newspaper of America, then the Modi government at the Center is frightened by it. Raid is being conducted at Manish Sisodia's house. Watch this video to know more.