Sudhir Chaudhary show: आज 5 अगस्त है, आज ही के दिन तीन साल पहले वर्ष 2019 में कश्मीर से धारा-370 हमेशा के लिए हटा दी गई थी. लेकिन पाकिस्तान के दिमाग से धारा-370 हटने का नाम नहीं ले रही है. उसने धारा-370 पर भारत को बदनाम करने के लिए एक टूलकिट बनाई है, और सोशल मीडिया पर एक्टिव कर दी है. कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने की तीसरी सालगिरह पर भारत को बदनाम करने का ये ठेका दुनियाभर में मौजूद पाकिस्तानी दूतावासों को दिया गया है. चीन, बेल्जियम, जापान, यूक्रेन, दुबई, Austria, इटली, डेनमार्क, जर्मनी और अमेरिका में पाकिस्तानी दूतावासों ने कश्मीर पर दुनिया को धोखा देने वाले Tweets किये हैं. ये Tweets, कश्मीर पर पाकिस्तान की काली नीयत के प्रत्यक्ष प्रमाण हैं. पाकिस्तान की इस साजिश को बेनकाब कर रहे हैं सुधीर चौधरी .
Today is 5th August, marking third anniversary of revocation of Article 370 from Jammu and Kashmir. But, Pakistan is still trying to defame India over Article 370 abrogation. Pakistan embassies in many countries tweeted over Kashmir, showing Pakistan's wrong intentions. Watch Black & White with Sudhir Chaudhary to know more