Sudhir Chaudhary Show: हैदराबाद में पिछले तीन दिनों से लगातार हंगामा चल रहा है और बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं, उपद्रव की कोशिश कर रहे हैं. बैरिकेड्स तोड़ रहे हैं. पुतले जला रहे हैं. लाठी डंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी उन्मादी भीड़ में सिर तन से जुदा के नारे भी लगाए जा रहे हैं.
There has been a continuous uproar in Hyderabad for the last three days and a large number of people are taking to the streets, trying to create a nuisance. Barricades are being broken. The effigies are burning. They are demonstrating with sticks and in this frenzied crowd, slogans are being raised. Watch this video to know more.