मध्य प्रदेश में OBC आरक्षण की सीमा को लेकर SC ने आज एक अहम आदेश दिया है. इस आदेश के मुताबिक SC ने MP HC को इस पूरे मामले को सुनने से परे रखा गया है. यानि SC का कहना है कि अगर किसी को कोई आपत्ति है तो वो HC जाने की जगह सीधा सुप्रीम कोर्ट आ सकता है.