बाबा सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि के हाथरस सत्संग में मंगलवार को हुई भगदड़ में सवा सौ लोगों की मौत हो चुकी है. अब कुछ वीडियोज में ये सामने आया है कि बाबा के सेवादार श्रद्धालुओं को वीडियोज बनाने से रोकते थे और धमकाते भी थे. साथ ही महिलाओं की टोली के लिए महिला कमांडोज तैनात थीं.