मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की सजा रोकने की अर्जी पर सूरत की सेशंस कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. दरअसल, 23 मार्च को सूरत की एक कोर्ट ने राहुल को दोषी माना था और 2 साल की सजा सुनाई थी. सजा सुनाए जाने के अगले दिन ही राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी रद्द हो गई थी.
Hearing has started in Surat's sessions court on the application to stay the sentence of Rahul Gandhi in the Modi surname case. In fact, on March 23, a court in Surat found Rahul guilty and sentenced him to two years. Watch this video to know more.