बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की सूई अब थाली पर अटक गई है. जया बच्चन कल राज्यसभा में ड्रग्स गैंग की बाद करने वालों को खाने वाली थाली में छेद करने का आरोप लगाया तो आज रवि किशन ने इस दलील के साथ ताल ठोंकी कि थाली में जहर हो तो छेद जरूरी है. बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने बॉलीवुड को लेकर बीच का रास्ता अपनाया. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि फिल्म इंड्स्ट्री को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए. देखिए खास कार्यक्रम, आज इसी पर, रोहित सरदाना के साथ.