ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती लगातार घिरती जा रही हैं. आज एनसीबी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. बड़ा सवाल यह है कि क्या रिया चक्रवर्ती एनसीबी दफ्तर से वापस अपने फ्लैट पर लौट सकेंगी, या उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. शोविक और रिया चक्रव्रती को आमने-सामन बिठाकर सवाल किए जा रहे हैं. अब सच के सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है. एनसीबी इस पड़ताल में जुटी है कि क्या रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह को ड्रग्स दे रही थीं. ड्रग्स मंडली के तार कहां तक फैले हुए हैं, किन लोगों पर ड्रग्स केस केस से नाता है, यह सब एनसीबी जानने की कोशिशों में जुटी है. देखिए पूरी खबर.