एक्टर सुशांत सिंह का वो फार्म हाउस तो आपको याद होगा ही जिसकी चर्चा उनकी मौत के बाद से कई बार हो चुकी है. सुशांत इस फार्म हाउस में कई बार रिया और कुछ चुनिंदा लोगों के साथ आते-जाते थे. मुंबई की तनाव भरी जिंदगी से दूर, कुछ पल सुकूल के बिताने के लिए. लेकिन इस फार्म हाउस के अंदर की तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं. आजतक को मिली ये तस्वीरें देखकर आप चौंक जाएंगे क्योंकि मुंबई से करीब सवा सौ किलोमीटर दूर इस फार्म हाउस में भी रिया के नशीले चक्रव्यूह के निशान मौजूद हैं. देखिए हमारा खास शो, रिया का नशीला हेडक्वार्टर! अंजना ओम कश्यप के साथ.