सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में उनके कुक नीरज का बयान बेहद अहम है. नीरज ने ही 14 जून की घटना के बारे में पूरी जानकारी साझा की थी. सुशांत के कुक ने कहा कि मौत से पहले उन्होंने मैंगो शेक लिया था. सुशांत उस दिन परेशान थे. उन्होंने पानी भी मांगा फिर वे अपने रूम में चले गए. सुशांत के पूर्व स्टाफ नीरज सिंह से आज तक ने बातचीत की थी, आज सीबीआई ने भी उनसे पूछताछ की, देखिए उन्होंने और क्या कहा था.