ये कलंक कथा है एक पहलवान की. जिसने दो-दो बार भारत को ओलंपिक में मेडल दिलवाकर देश का नाम ऊंचा किया था, लेकिन किसे पता था कि जिस सुशील कुमार को युवा अपना आदर्श मानते थे, एक दिन उसका एक और चेहरा सामने आएगा, जिसका कुख्यात गैंग्स्टर्स से रिश्तों का खुलासा होगा. जो हत्या के आरोप में सलाखों के पीछे जाएगा. अंतरराष्ट्रीय पहलवान के तौर पर दुनिया भर में मशहूर सुशील कुमार के बारे में जो खुलासे हो रहे हैं, वो बेहद चौंकाने वाले हैं. देखिए ये वीडियो.
The Special Cell of the Delhi Police arrested Sushil Kumar and co-accused Ajay from the Mundka area on Sunday morning, ending their 19-day search for the superstar athlete. The 2-time Olympic medalist's, alleged relation with gangsters has also garnered a lot of attention. Watch the inside story in this report.