राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ 27 दिन बचे हैं. इसके उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए कई बड़े राजनीतिक दलों के नेताओं, सेलिब्रिटीज, खिलाड़ियों, संतो को न्योता भेजा गया है. लेकिन ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को भी निमंत्रण नहीं मिला है. ऐसे में उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा की तारीख पर सवाल उठाए हैं. देखें वीडियो.
Only 27 days are left for the consecration of the idol of Lord Ram in the Ram temple. Invitations have been sent to leaders, celebrities, sportspersons, and saints to attend its inauguration ceremony. But Shankaracharya Avimukteshwaranand Saraswati of Jyotishpeeth was not invited. Now, He has raised questions on the date of consecration. Watch video.