ड्रग केस की जांच में जुटी एनसीबी की रडार पर दिग्गज बॉलीवुड हस्तियां आ चुकी हैं. इन हस्तियों के ड्रग्स कनेक्शन में नाम आने पर हर कोई हैरान है. इस मुद्दे पर आजतक ने योगगुरु बाबा रामदेव से एक्सक्लूसिव बातचीत की. ड्रग्स कनेक्शन में फंसे सेलेब्स को बाबा रामदेव ने सीख देते हुए कहा कि उन्हें एक बार अपने अंदर झांकने की जरूरत है. साथ ही इन सेलेब्स को आईना दिखाते हुए उन्होंने नशे-ड्रग्स आदि से बचाव के लिए योग के महत्व पर जोर दिया. देखें ये एक्सक्लूसिव बातचीत.