दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ बीती रात बदसलूकी की गई. उन्हें एक कार चालक ने 10 से 15 मीटर तक घसीटा है. घटना एम्स के पास हुई जब स्वाति महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रहीं थी. स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर खुद ये जानकारी साझा की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Delhi Women's Commission Chairperson Swati Maliwal was manhandled last night. She was dragged for 10 to 15 meters by a car driver. The incident took place near AIIMS. Police have arrested the accused.