आज कर्नाटक में भव्य समारोह में मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली. सिद्दारमैया की तरफ से जारी आधिकारिक लिस्ट में 8 मंत्रियों का नाम था. डी के शिवकुमार डिप्टी सीएम बने. मंत्रियों की लिस्ट में जी परमेश्वर, के एच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खरगे , रामालिंगा रेड्डी और जमीर अहदम खान का नाम था.
Today, the CM, Deputy CM, and cabinet ministers took oath in a grand ceremony in Karnataka. G Parameshwara, KH Muniyappa, KJ George, MB Patil, Satish Jarkiholi, Priyank Kharge, Ramalinga Reddy, and Jamir Ahmed Khan took oath as ministers.