भारत के करोड़ो लोग टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की हार पर हताश थे, दुखी थे. उसी वक्त श्रीनगर में पाकिस्तान प्रेमी, आतिशबाजी कर रहे थे, टीवी पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को देखकर उन पर पुष्प वर्षा कर रहे थे. जिस समय पूरे देश की एक जैसी खेल भावना का वक्त था, उस समय कुछ लोग भारत की हार पर खुश हो रहे थे, सड़कों पर उछल रहे थे, नाच रहे थे और कई घंटो तक पटाखे जला रहे थे. ये वही सोच है जिसके तहत भारत में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगते हैं. ये देखकर अफसोस हो रहा है कि ये सब भारत में हुआ है. एक भारतीय के तौर पर इसे देखकर आपको भी दुख हो रहा होगा. भारत में मौजूद पाकिस्तान प्रेमी कल श्रीनगर की सड़कों पर जमकर नारेबाज़ी कर रहे थे और जितनी देर तक हो सका उतनी देर तक पटाखे जला रहे थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
After Pakistan won the T20I for the first time by 10 wickets, celebrations were witnessed in several areas in Jammu Kashmir. The Jammu and Kashmir Police has registered a case in connection with the ‘celebration’ of the Pakistani cricket team’s victory over the Indian cricket team in the T20 World Cup on Sunday. Watch the video for more information.