देश भर में नवरात्र की धूम है. लोग आस्था और भक्ति के रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं. वहीं, बंगाल में दुर्गोत्सव की रौनक देखते ही बन रही है. हालांकि कोरोना के कारण इस भव्यता पर सीधा असर पड़ा है. महाष्टमी के मौके पर देखिए श्रृंगार से लेकर पूजन तक, मां दुर्गा की आराधना की एक-एक झलक, सीधे कोलकाता से. आजतक संवाददाता मनोज्ञा लोइवाल के साथ.