अफगानिस्तान में तालिबान तेजी से कई इलाकों पर कब्जा जमा रहा है. 95 फीसदी अमेरिकी और नाटो फौज अफगानिस्तान छोड़कर जा चुकी है. इन सबके बीच आज काबुल पर रॉकेट से हमला किया गया. तीन रॉकेट दागे गए जो राष्ट्रपति अशरफ गनी के घर के करीब गिरे. इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त बकरीद की नमाज पढ़ी जा रही थी, लिहाजा अफरा-तफरी मच गई. उधर तालिबानी कट्टरपंथियों का दावा है कि उसने तकरीबन 85 प्रतिशत इलाकों पर अपना कब्जा जमा लिया है. वही अफगान सेना इस दावे को नकार रही है. देखें वीडियो.
95 percent of American and NATO forces have left Afghanistan. Amidst all this, today Kabul was attacked with rockets by the Taliban. Three rockets were fired that fell near the home of President Ashraf Ghani. This incident took place when Namaj was going on. According to the Afghan government, no one is harmed in this attack. Watch video.