फिलहाल ना तो अमरूल्लाह सालेह का सुराग है ना ही अहमद मसूद का. लेकिन सवाल है कि पंजशीर में तालिबान की कामयाबी का राज क्या है. इसका सीधा सा जवाब है पाकिस्तान. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने अपने ड्रोन से पंजशीर में बम भी बरसाए हैं. हालांकि निर्णायक जीत की खबर अब तक नहीं है. मगर इस लड़ाई में तालिबान और पाकिस्तान के गठजोड़ की चर्चा जोर-शोर से हो रही है. यही नहीं पाकिस्तान पर आरोप लग रहे हैं कि उसकी वायु सेना के ड्रोन विमानों ने पंजशीर पर स्मार्ट बम बरसाए हैं. अफगानिस्तान के पूर्व सांसद जिया अरियनजाद ने ट्वीट कर दावा किया कि पंजशीर पर पाकिस्तानी ड्रोन्स ने बम बरसाए हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
Taliban spokesman Zabihullah Mujahid at a press conference in Kabul said the war in the country has ended, and that they hope Afghanistan will become a stable country. Earlier, the Taliban announced that its forces had completely captured Panjshir province. But in this fight, the Taliban and Pakistan's alliance is being discussed loudly. There are allegations against Pakistan that the drone, planes of its Air Force have bombed in Panjshir. Watch.