अफगानिस्तान से अब तक की सबसे बड़ी खबर आ रही है. राष्ट्रपति अशरफ गनी तालिबान को सत्ता सौंप सकते हैं. तालिबान में नंबर टू मुल्ला बरादर की अफगान सरकार से सत्ता हस्तांतरण पर बातचीत चल रही है. तालिबान के लड़ाकों ने काबुल में घुसना शुरू कर दिया है. अफगान सरकार का दावा है कि काबुल के बाहरी इलाकों से तालिबान घुस रहे हैं. तालिबान ने काबुल की घेरा बंदी पहले से कर ली थी. कई जिलों पर पहले ही कब्जा कर लिया था. लेकिन तालिबान का कहना है कि बल पूर्वक काबुल में नहीं घुसेंगे. इसी बीच जानकारी ये भी है कि तालिबान ने बगराम जेल पर कब्जा कर लिया है और कैदियों को रिहा किया है. जेल में बंद तालिबानी कैदियों को मुक्त कर दिया गया है. इसे अमेरिका द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था, लेकिन एक जुलाई के बाद अफगानिस्तान सेना के नियंत्रण में आ गया था. देखिए ये रिपोर्ट.
The Taliban have taken control of Bagram Prison, located on Bagram air base, and set free the inmates, mostly Taliban fighters, who were imprisoned there. The Bagram air base, which used to be the largest US military base in the country, is now under the Taliban's control. Watch this video.