तमिलनाडु के धर्मपुरी में जलीकट्टू (Jallikattu) देखने गए नाबालिग लड़के को बैल ने चोटिल कर दिया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाए गए बच्चे की मौत हो गई. 14 साल के गोकुल की मौत के बाद से उसके घर में मातम छाया हुआ है. गोकुल अपने रिश्तेदारों के साथ जलीकट्टू देखने के लिए गया हुआ था. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. देखें वीडियो.
A 14-year-old boy who had come to watch the bull-taming sport, Jallikattu, held in Tamil Nadu’s Dharmapuri died after he was gored by a bull. The event was held at Thadangam village. Watch this video.