हाल में ही रिलीज हुई अमेजन वेब सीरीज तांडव ने वाकई देश में तांडव मचा रखा है. अब तक मुद्दा धार्मिक था और हिन्दू संगठन इस पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे थे. अब इस मुद्दे ने सियासी रंग भी लेना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में टीवी डिबेट के दौरान जब एक एक्टर ने हिन्दुओं को कट्टर बताया तप तांडव सीरीज के ही एक एक्टर ललित अंबरदार भड़क गए. देखें क्या कहा.