Tauktae तूफान ने महाराष्ट्र और गुजरात से पहले गोवा और कर्नाटक में जमकर तबाही मचाई, गोवा में पांच सौ से ज्यादा पेड़ उखड़ गए, कई जगह बिजली के खंबे गिरे, दो लोगों की मौत भी हो गई, वहीं कर्नाटक में भी कई घर तूफान की चपेट में आने से ढह गए. गोवा के हालात पर गोवा के CM प्रमोद सावंत ने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की, और हालात की जानकारी दी. ताऊते ने जो तबाही मचाई है उसकी झलक इस वीडियो में देखें.
Gusty winds and heavy rains lashed several parts of Goa on Sunday morning due to cyclonic storm Tauktae, uprooting electric poles and affecting power supply in many parts of the coastal state. In this video, watch the aftermath of Tauktae in Goa.