लखीमपुर में शिक्षा विभाग के अधिकारी ने शिक्षकों के लिए एक ऐसा आदेश जारी किया जिसने विवाद खड़ा कर दिया है. बाकायदा चिट्ठी लिखकर कहा गया कि सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे और स्कूल न आकर शिक्षक कावंड़ियों की सेवा में लगेंगे,कांवड़ियों की सेवा करने वाले इस फरमान पर सवाल उठे तो बीएसए सफाई देने सामने आए, मगर उनकी सफाई और आदेश की कॉपी में जमीन आसमान का अंतर है. जिन शिक्षकों को रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को बच्चों को पढ़ाने जाना था. अब उनसे कांवड़ियों की सेवा कराई जाएगी. देखें ये वीडियो.
Uttar Pradesh News: In Lakhimpur, the education department official issued such an order for the teachers, which has created a controversy. Watch this video to know more.