गुजरात दंगों में SIT के हलफनामे के बहाने ये बीजेपी का तीस्ता सीतलवाड़ पर तीखा वार है. कांग्रेस पार्टी पर सबसे करारा प्रहार है क्योंकि SIT की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद बीजेपी ने तीस्ता और कांग्रेस का सीधा कनेक्शन बताया. गुजरात दंगों के बाद तीस्ता सीतलवाड़ के राजनीतिक एजेंडे का मुद्दा उठाया. उस समय की गुजरात सरकार को बर्खास्त किया जाए, ये मंशा थी. तीस्ता सीतलवाड़ और उनके साथियों की, मोदी को रोका जा सके. यानि बीजेपी का साफ आरोप है कि तीस्ता सीतलवाड़ ने कांग्रेस की ही शह पर नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली गुजरात सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची गई थी. देखें ये रिपोर्ट.