बिहार के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के प्रचार के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का वोटरों को रिझाने का नया अंदाज देखने को मिला. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जब नहर किनारे लोगों को मछली पकड़ते देखा तो वो भी मछली पकड़ने पहुंच गए. थोड़ी देर बाद ही तेजस्वी के जाल में एक मछली फंस भी गई. बिहार की तारापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. यहां 30 अक्टूबर को वोटिंग होनी है और इसके नतीजे 2 नवंबर को आएंगे. इसी चुनाव के प्रचार के लिए तेजस्वी तीन दिन से तारापुर में हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Tejashwi Yadav was seen fishing with children while campaigning for the Bihar by-polls. Tejashwi Yadav stopped his convoy to go fishing with children. Watch the video for more information.