Telangana इस शख्स के पास Mask खरीदने के पैसे नहीं थे. इस परेशानी को दूर करने के लिए इसे एक तरकीब सूझी. Mekala kurmayya ने चिड़िया के घोंसले से ही Mask बना लिया. असल में चरवाहे का काम करने वाले Mekala को अपनी Pension लेने के लिए Government Office जाना था. उसे पता था कि Without Mask उसे Entry नहीं मिलेगी तो कुरमैया ने खुद का मास्क बनाने की सोची.