केरल के वायनाड जिले में भयानक त्रासदी हुई है. जोरदार बारिश के बाद हुए भूस्खलन में वायनाड के मेपाड्डी, मुंडक्कल और चूरलमाला इलाके के कई मकान मलबें में दब गए हैं. मरने वालों की तादाद 89 पहुंच चुकी है और हर गुजरते घंटे के साथ लगातार बढ़ती जा रही है. देखें वीडियो.